हमारी कोशिश है एक ऐसी दुनिया में रचने बसने की जहाँ सत्य सबका साझा हो; और सभी इसकी अभिव्यक्ति में मित्रवत होकर सकारात्मक संसार की रचना करें।

रविवार, 31 जनवरी 2010

घुस पैठी थकान…

 

image

इतवार का बिहान

सिर तक रजाई लिए तान

घर में की खटपट से बन्द किए कान

आंगन में धूप रही नाच

छोटू ककहरा किताब रहा बाँच

फिर भी न आलस पर आने दी आँच

कुंजीपट खूँटी पर टांग

धत्‌ कुर्सी कर्मठता का स्वांग

दफ़्तर में अनसुनी है छुट्टी की मांग

कूड़े का ढेर

फाइल में फैला अंधेर

चिट्ठों में आँख मीच रहे उटकेर

आफ़त में जान

भला है बन बैठो अन्जान

देह नहीं मन में घुस पैठी थकान

(सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी)

9 टिप्‍पणियां:

  1. प्रयोग भूमि में स्वागत है।

    ये प्रयोग तो अद्भुत हैं:

    कूड़े का ढेर
    फाइल में फैला अंधेर
    चिट्ठों में आँख मीच रहे
    देह नहीं मन में घुस पैठी थकान

    लय के साथ मात्रा ज्यामिति के सौन्दर्य को देख रहा हूँ, सीख रहा हूँ। आभार बन्धु !

    जवाब देंहटाएं
  2. धत्‌ कुर्सी कर्मठता का स्वांग

    की प्रशंसा तो छूट ही गई थी। इसलिए दुबारा आया।

    जवाब देंहटाएं
  3. हमारा भी वही है हाल! गाड़ियां कुछ चलने लगी हैं तो थकान और चटक गई है! :)

    जवाब देंहटाएं
  4. "देह नहीं मन में घुस पैठी थकान"
    असमय में यह कैसी क्लैव्यता पार्थ ?
    उत्तिष्ठ कौन्तेय !

    जवाब देंहटाएं
  5. मन में घुस पैठी थकान,
    बहुत खूब....

    जवाब देंहटाएं
  6. कविमना हैं. सही दृश्य खिंचा है.

    जवाब देंहटाएं
  7. थकित ही होगा पहला कवि
    थकन से उपजा होगा गान
    निकल कर कलमों से चुपचाप
    बनी होगी कविता मुस्कान

    लेकिन
    मन को नहीं थकाना साथी
    तन चाहे थक जाय

    जवाब देंहटाएं
  8. बढिया है! इतवार को भी दफ़्तर सताता है। वाह! मन में घुस बैठी थकान! घर वाली से पूछकर ही न बैठी है!

    क्या किराया तय हुआ है! बताइये न जी!

    इस तरह के प्रयोग करते रहिये! अच्छा प्रवाह है कविता नुमा इस चीज का!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी हमारे लिए लेखकीय ऊर्जा का स्रोत है। कृपया सार्थक संवाद कायम रखें... सादर!(सिद्धार्थ)